
Hey Shouters , Welcome ! आइए आज जानते है की अपने वेबसाइट अथवा ब्लॉक जिसे आप रैंक करवाना चाहते हो उसका seo kaise kare के बारे मे जिससे आप अपने ब्लॉग या वैबसाइट को आसानी से सर्च इंजिन मे रंक कार्वा पाओगे ।
मैं इस साइट पर भी यही सेम seo का यूज करता हु कम समय मे अपने ब्लॉग या वैबसाइट को अच्छे से Google या दूसरे सर्च इंजिन मे rank करने के लिए । तो चलिए जानते है इसके बारे मे ।
1. Use Animated Images
Animated Images आपके वैबसाइट पे आने बाले विसीटोर का ध्यान आकर्षित करने का काम करते है और ये ज्यादा attractive होते है जिसके कारण यूजर इन्हे देखना और पढ़ना ज्यादा पसंद करते है ।

इसके प्रयोग से आप अपने वैबसाइट के Bounce Rate को कम कर सकते है जिससे की आपके content की वैल्यू बढ़ेगी और सर्च engines आपको बैटर ranking प्रोवाइड करेंगे ।
मैंने ऊपर जो अनिमाटेड इमेज का प्रयोग किया है वो बस डेमो के लिए था आपको अपने कंटैंट का अनिमाटेड इमेज बनाना है जिससे की यूजर देख कर ही आपके कंटैंट को समझ जाए ।
मुझे बनाना नहीं आता है इसलिए मै बना नहीं पाया । जब आप ऐसे images का प्रयोग करेंगे तो यूजर आपके कंटैंट को ज्यादा रीड करेंगे जिससे की Bounce rate कम होगा ।

2. Create Wiki Pages
Wiki Pages आपके Read time के साथ साथ internal linking को भी और अच्छा बनाते है । Better SEO के लिए Wiki page होना बहुत जरूरी है इसलिए wiki page जरूर बनाए ।
और हा इससे आप अपने छोटे definition को अपने मेन कंटैंट मे लिंक कर सकते है जिससे की आपकी रंकिंग भी बैटर होगी इंटरनल लिंकिंग की वजह से और read time भी बढ़ेगा ।
एक बात जो आपको ध्यान मे रखनी है वो ये की आपको हमेशा wiki articles को noindex मे रखना है और linking करते समय dofollow ही रखना है ।
क्यूकी ऐसे होगा क्या की मान लीजिए आपने एक पोस्ट लिखा है की – seo kaise kare और आप ने wiki article लिखा है seo के बारे मे तो इससे कंटैंट duplicity की प्रोब्लेम आएगी और सर्च इंजिन आपके रंकिंग को बिगाड़ देगा तो इस बात का ध्यान रखिएगा ।

3. Use Dynamic Pagination Parameter
जब भी आप अपने ब्लॉग के blogs page का link structure बना रहे है तो आपको हमेशा dynamic structure बनाना है । जैसे की
https://web.com/seo/page/3
To
https://web.com/seo?page=3
4. Rank for Relevance Keyword

जब भी आप अपने कंटैंट को किसी स्पेसिफिक कीवर्ड के लिए लिख रहे है तो आपको सबसे ज्यादा ध्यान इस्स बात पर देना है की हमेशा आपको उसी कीवर्ड के semantic कीवर्ड को इस्तेमाल करना है जिसपे की आप अपने मेन कंटैंट को लिख रहे है
नहीं तो search engine आपके उस कीवर्ड की ranking करेगा जिसका semantic आपने ज्यादा बार यूज किया होगा और ऐसे मे यदि गलत semantic यूज करेगा तो आपका कंटैंट स्पैम की तरह दिखेगा ।
यदि आप को समझ नहीं आ रहा है की Semantic keyword क्या होता है तो आप इसे नीचे दिये गए article से पढ़ सकते है आपको अच्छे से समझ मे आ जाएगा ।
5. Always Enable Comment Section
मैंने ऐसे बहुत सारे blogs देखे है जो की comment सेक्शन को disable करके रखते है या फिर कमेंट सेक्शन मे कोई रिप्लाइ नहीं करते है ।
जबकि कम्यूनिटी आपके ranking को indirect boost देती है जिससे आपका कंटैंट और भी अच्छा पेर्फ़ोर्म करेगा । और आप community को ब्लॉग या वैबसाइट मे कमेंट के माध्यम से भी बिल्ड कर सकते है ।
ईस्लिए कमेंट सेक्शन को हमेशा एनेब्ल रखे और यूजर को रिप्लाइ भी करते रहे इससे ट्रस्ट भी बढ़ता है और returning visitor की संख्या भी ।

6. Optimize SERP
SERP optimization आपके कंटैंट को Features snippet या फिर definitive snippet मे rank करने के लिए बहुत ही ज्या जरूरी होता है।
Ahrefs के द्वारा की गयी स्टडि की माने तो आप featured स्निप्पेत के जरिए पूरे organic ट्रेफिक का 8-11% featured snippet से ले सकते है ।
इसके लिए मैं जल्द ही एक कंटैंट लेके आने वाला हु आने वाले दिनो मे जल्दी ही अपलोड करूंगा की कैसे आप features snippet rich पोस्ट लिख सकते हो ।

7. Optimize Content for Google Discover

Google Discover आपके कंटैंट के लिए काफी ज्यादा मात्र मे ट्रेफिक ला सकता है और इससे आपका CTR भी बढ़ेगा ।
इसके लिए आपको कुछ खाश नहीं करना होता है बस कंटैंट को सुधारणा होता है और उसे Google discover के eligible बनाना होत है जिससे की Google उसे रिकमेंड कर सके ।
इसके लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो की गूगल नही भी suggest किए है –
- High Quality कंटैंट बनाए
- High Quality Images का इस्तेमाल करिए
- टिवीटर एंगजमेंट कंटैंट के लिए बढ़ाइए
- Popular ओर Trending टोपिक्स पर आर्टिक्ल लिखिए

ट्रेंडिंग टोपिक्स के बारे मे आप Google Trend से रियल टाइम जानकारी ले सकते है ।
8. Always have Sitemap
Sitemap सर्च इंजिन के Crawler के लिए Map का काम करते है जो की उसे रास्ता बताते है की कहा क्या क्या खोज्न है और index करना है ।
इसलिए आप अपने Website के लिए sitemap हमेशा enable कर के रखे और उसे Search Console मे सबमिट भी जरूर करे ।

9. Link both http and non-http version to Search Console
अपने सर्च console मे सर्च ऑडिट के लिए या फिर दूसरे सर्च से संबन्धित कामो के लिए अपने वैबसाइट के दोनों वर्शन को लिंक करे ।
यानि की non-http वर्शन को डोमैन रेकॉर्ड के द्वारा और http वर्शन को httml tag के द्वारा verify करे ।

10. Write for low competition and long tail keywords
long tail keywords पे बड़े ब्लॉगर ज्यादा फोकस नहि करते है और इन कीवर्ड पे rank करना भी काफी आसान होता है ।
इसलिए आप blogging के फील्ड मे नए है तो आपको low कॉम्पटिशन और long tail keyword को फोकस करके कंटैंट को लिखना चाहिए न की शॉर्ट कीवर्ड जैसे की
- seo techniques
हा आप इस कीवर्ड की जगह इस कीवर्ड को फोकस कर सकते है
- advance seo techniques 2021
- seo techniques in hindi 2021

11. Always use Schema Markup
जब भी आप कंटैंट को पब्लिश करे तो ध्यान रहे की आप schema markup को भी एक्टिव कर रखे है । schema markup आपके website के कंटैंट को search engine को ज्यादा अच्छे से समझने मे मदद करते है ।
इसे Google , Yandex , Yahoo , bing ने मिलकर बनाया है और इसका उद्देश्य यूजर को Rich snippet प्रोवाइड करना है जैसे की नीचे इमेज मे दिया गया है ।
खैर इसके लिए मैंने एक बढ़िया पोस्ट बना रखी है आप उसे जरूर पढे और schema मारकूप को आज ही setup करे।

12. Use Keyword+Year
जब भी आप कंटैंट को लिख रहे हो तो आप जिस भी कीवर्ड पे फोकस करना चाह रहे हो उसके साथ करेंट इयर को जोड़ कर के फोकस करे ।
जैसे की मान लीजिए मई seo कीवर्ड को फोकस करना छह रहा हु तो मैं अपने कंटैंट मे seo कीवर्ड को year यनी की 2021 के साथ जोड़ कर प्रयोग करूंगा और density कम से कम 1.34% रखूँगा ।
उदाहरण के तौर पे आप नीचे देख सकते है मैंने कुछ उदाहरण दिये है –
- seo 2021
- advance seo technique 2021
- seo hindi 2021
क्यूकी किवार्ड्स + year पे ट्रेफिक भी रहता है और कॉम्पटिशन 80% तक कम हो जाता है । इसलिए यदि आप ब्लॉगिंग के फील्ड मे नए है तो इसे जरूर अपनाए।

13. Make Easy Url Slug
जब कभी भी आप ब्लॉग पोस्ट करते है तो आपको ध्यान रखना चाहिए की आपके url का structure छोटा हो और जो आपके content को define करे ।
जैसे की मन लो मैंने यह पोस्ट लिखी है की अपने website ka seo kaise kare तो इस पोस्ट का url स्ट्रक्चर देखिए कितना सिम्पल पढ़ने योग्य और छोटा है
https:// theshouters.net/ seo-kaise-kare
ध्यान रहे की आप कभी भी इस तरह के लिंक्स न बनाओ
https://theshouters.net/article/343664343/
अब क्या आपको समझ आ रहा है की ये आर्टिक्ल किस तरह का पोस्ट हो सकत है । अरे भाई जब आपको समझ ही नहीं आ रहा है तो क्या सर्च इंजिन को क्या खाक कुछ समझ आएगा ।
हमेशा ये मान के चलो की सर्च इंजिन भी हमारी तरह ही इंसान है जो सब कुछ समझता है ।
url इस तरह का बनाओ जो समझने मे आसान हो याद करने मे कठिनाई न हो और टाइप करने मे सरल हो जैसा की पहली लिंक दिख रही है ।
Note – Url स्ट्रक्चर बनाते समय ये ध्यान मे रखे की आपको उरल के अंदर in , an , but , how ,what जैसे वर्ड use नहीं करने है
14. Target Comparison Keyword
Comparison keyword वो keywords होते है जो की दो keywords के comparison पे बेस्ड होते है । उदाहरण के तौर पर
- wordpress vs Jumla
- Google vs Bing
- White hat seo vs black hat seo
इन केयवोर्ड्स पे कॉम्पटिशन काफी ज्यादा लो होता है और rank भी बहुत जल्दी हो जाते है यदि कंटैंट अच्छा है तो ।
आप नीचे देख सकते है की कैसे कोंम्पैटिटिव keywords के लिए search volume भी काफी अच्छा और कॉम्पटिशन भी लो है । ये newbies के लिए काफी advance seo techniques है ।

15. Focus on Keyword
कंटैंट लिखते समय Keyword पे फोकस करना advance seo techniques का एक बहुत ही जरूरी स्टेप है इसके लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है ।
- कीवर्ड url मे होना चाहिए
- कीवर्ड heading मे रहना चाहिए
- कीवर्ड image के alt मे रहना चाहिए
- कीवर्ड कम से कम 11 बस यूज होना चाहिए 1500 word लेंथ के साथ मे
- कीवर्ड आपके meta description और meta title मे होना चाहिए
कीवर्ड पे फोकस करना एक अहम पार्ट होता है पूरे onpage seo का इसलिए इन बाटो का ध्यान रखे जब भी आप कंटैंट लिख रहे है तो ।
16. Optimize Title
आपका टाइटल हमेशा optimized होना चाहिए जैसे की टाइटल बनाते समय निम्न बातो का ध्यान रखे [seo 2021] –
हमेशा attractive power words जैसे की –
- fast
- quick
- most important
- advance
- ultimate
- updated
- pro
- best
जैसे शब्दो को अपने टाइटल मे रखे क्यूकी ये विजिटर्स का ध्यान आकर्षित करने मे काम आते है और आपके click rate यानि की CTR मे 10-300% तक का इजाफा करते है ।
Title मे हमेशा एक नंबर का इस्तेमाल करे ।

17. Get Backlinks
Backlinks , seo 2021 का एक मोस्ट इंपोर्टेंट seo factor है ।
high quality बक्कलिंक के लिए आप content free cast या कहे Guest Post लिख सकते है । Backlink आपके डोमैन की DA और traffic बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है ।
18. Ad Optimization
Ad optimization बहुत ही जरूरी होता है खश कर तब जब आप नए है और कोंम्पैटिटिव किवार्ड्स पर कंटैंट लिख रहे है खैर आप ad optimization के लिए नीचे दिये गए गाइड लाइंस को फॉलो कर सकते है ।
- कंटैंट के नीच मे 1 ad से ज्यादा पुष न करे
- header के नीचे ad पुष करे
- कंटैंट के लास्ट पाराग्राफ मे ad push करे
- Auto ads disable करे
19. UI Optimization
UI optimization SEO के हिसाब से और आपके यूजर एंगजमेंट के हिसाब से भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है ।
क्लीन UI visitor को ज्यादा attract करती है एक गंदे UI की अपेकषा जो की आपके Bounce Rate को कम करने मे मददगार साबित हो सकता है ।
इसलिए UI यानी की यूजर इंटरफ़ेस को हमेशा नीट और क्लीन रखे ।
20. Use Google Trend
जल्दी और इंस्टेंट ranking के लिए आप Google Trend से ऐसे टोपिक्स का चयन कर सकते है जो की ट्रेंड मे हो और उनके ग्राफ ऊपर की ओर जा रहे हो ।
यदि आप प्रतिदिन गूगल ट्रेंड के ट्रैंडी टोपिक्स के ऊपर कंटैंट लिखते है तो आपको ज्यादा ट्रेफिक के साथ ही साथ गूगल भी प्रोमोटे करना सुरू करेगा।

21. Don’t be Lazy

आपको ब्लॉगिंग के फील्ड मे आलस का त्याग कर देना है । आपको क्वालिटी कंटैंट हर रोज़ पब्लिश करते रहना है ।
चाहे 1 ही ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करो लेकिन रोज़ करो मेरी मानो तो कम से कम 2 प्रतिदिन पोस्ट करो और हा कंटैंट क्वालिटी वाला होना चाहिए ।
ऐसा कंटैंट होना चाहिए जिसे की यूजर आय विसीटोर पसंद करे और असपे अपना कीमती समय स्पेन्त करे न की वेस्ट करे ।
22. Improve Site Speed -AMP
google मे ranking का जो सबसे महत्वपूर्ण factor है वो है आपके वैबसाइट की स्पीड । इसलिए अपने वैबसाइट की स्पीड को इम्प्रूव जरूर करे।
website की स्पीड को देखने के लिए आप नीचे दिये गए टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है
वैबसाइट की स्पीड इम्प्रूव करने के लिए आप निम्न का इस्तेमाल कर सकते है –
- Optimization और Cache प्लुगिन का इस्तेमाल करे।
- AMP फीचर को इम्प्लेमेंट करिए
- Use CDN

Mobile के लिए वैबसाइट की स्पीड को optimize करने के लिए आप AMP का इस्तेमाल कर सकते है ।
वैसे google ने अभी तक officialy ये बात declare नहीं करी है की AMP उनका seo 2021 का importan factor है या नहीं पर जिस तरह से google इसे प्रोमोट कर रहा है लग रहा है की AMP गूगल का seo factor हो सकता है ।
इसलिए AMP को आप अपने ब्लॉग या वैबसाइट मे जरूर इम्प्लेमेंट करिए ।
Bonus Shout
अपने ब्लोगस के आर्टिक्ल को पब्लिश करने के बाद अपने सोश्ल प्लात्फ़्रोम जैसे की facebook , twitter , pinterest पे जरूर शेर करे ।
क्यूकी ट्रेफिक और ranking दोनों मे social signal का रोल अहम होता है ये बात मैंने अपने पिछले पोस्ट मे भी कई बार आपको बता चुका हु ।
अब हम आपको कुछ एक्सट्रा बोनस seo tips बताने जा रहे है जो की यदि आप अपनी वैबसाइट मे इम्प्लेमेंट करते है तो आप निश्चित रूप से इम्प्रोवेमेंट देखेंगे ।
1. Domain name change mat karie
आपको अपने डोमैन नेम को हमेशा चेंज नहीं करना है न ही उसमे कोई बदलाव करने है और न ही URL structure को change karna है। बार बार डोमैन नेम change करने से सर्च इंजिन आपके साइट को स्पैम की तरह ट्रीट करने लगता है और आपकी रेटिंग और रंकिंग दोनों गिरने लगती है ।
2. posts ko timely update karte rahie
अपने पोस्ट को टाइम टु टाइम अपडेट करते रहिए । इससे सर्च इंजिन आपके पोस्ट को हमेशा टॉप पृओरिटी मे बना के रखेगा । इससे आप अपने compete करने वालो से हमेशा आगे भी रहेंगे । सर्च इंजिन हमेशा अपडेट होने वाली पोस्ट को ज्यादा वैल्यू देता है । इसलिए समय समय पर बदलाव करते रहे ।
3. Upgrade to SSL
आपको अपने वैबसाइट मे SSL का इस्तेमाल करना चाहिए । एसएसएल के इस्तेमाल से ये आपकी वैबसाइट को पूर्ण रूप से सिक्युर बना देता है और ये SEO मे भी काफी मदद करता है । क्यूकी Google या कोई दूसरा सर्च इंजिन बिना ssl वाली sites को कम वैल्यू देता है ।
और SSL enabled sites को विजिटर्स भी ज्यादा preference देते है ।
Final Words
अब आपको seo kaise kare 2021अच्छे से समझ आ गया होगा फिर भी यदि कही न समझ आया हो या फिर आप कुछ सवाल जबाब करना चाह रहे है तो कमेंट जरूर करिये ।
इसे आप Share जरूर करे और यदि आपको कुछ और समझना है या आर्टिक्ल के बारे मे राय रखनी है तो कमेंट करे धन्यवाद ।
THE NEXT MILLIONAIRE
Thanks hariom bhai bahut badhiya tips batae ho AAP SEO karne ke . Lekin aapne kuchh jaruri chijo ko chhod diya hai jaise bounce rate Kam karne ka tarika
Dhanywad , Nitya bhai . Bounce rate krne ke lie maine ek post alag se likha hai aap use search karke dekh sakte hai .
Hi hariom,
Your article quality is really good. No one is providing such a high and detailed quality content in hindi.
Thanks Hari.
Vishnavi Ji bas apka pyar hai jo achchha content likhne ke lie prerit karta hai .
Keep visiting
Maine SEO Kiya apne website Ka lekin SEO score Kam batata hai aur H1 headings in title not used bata rha hai kya karu
title ko inspect kariye vo h1 ki jagah koi aur tag use huaa hoga use aap apne theme me single.php ya fir koi aur template.php vagairh nam se file hogi usme heading tag ko change kar dijiye
Best article . Thanks hariom bhai
Thanks , keep visiting
Very nice helpfull
Thanks Akash