
आज डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड मे जो टॉप ट्रेंड है वो है schema markup seo . लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है की इसे बहुत ही कम उपयोग मे लाया जा रहा है । जबकि ये आपके SEO को बूस्ट कअरने मे बहुत ही अहम भूमिका निभाता है ।
एक बार आपको समझ मे आ जाए की Schema Markup क्या है और ये कैसे काम करता है फिर देखिए आप आपने वैबसाइट को SERP यानि की Search Engine Result Page मे किस तरह से अपनी रैंकिंग को बूस्ट करते है ।
आज मेरे इस आर्टिक्ल का उद्देश्य ही यही है की आपको schema markup seo के बारे मे अच्छे से समझ आ जाए और आप इसे इम्प्लेमेंट कर सको ।
Schema Markup Kya hai?
Schema markup एक तरह का Code होता है जो की Search Engine यूजर या विसीटोर को ज्यादा बढ़िया से एडवांस इन्फॉर्मेशन को दिखाने मे इस्तेमाल करते है ।
यानि की जो Rich snippet होते है उनमे advance information को सर्च इंजिन Schema markup seo से ही फेच करता है और आपको एडवांस इन्फॉर्मेशन उपलब्ध करता है ।
Schema markup को 4 पोपुलर सर्च इंजिन Google , Yahoo ,Bing और Yandex ने मिलकर बनाया है ताकि डाटा का relevant semantic इन्फॉर्मेशन मिल सके ।

Schema Markup SEO काम कैसे करता है
पर आप नीचे इमेज मे देख सकते है की कैसे Google ज्यादा एडवांस इन्फॉर्मेशन दिखा रहा है ।

आइए अब आपको बताते है की Search engine को पता कैसे चला Uploader के बारे मे । आइए इसके लिए पेज को खोलकर उसका सोर्स देखते है ,

अब आप अगर इसके schema markup seo को देखेंगे तो आप को दिख रहा होगा की उपलोडेर का नाम schema markup मे define किया गया है जिसकी मदद से Search engine इसे दिखाने मे सक्षम है ।
Schema markup seo को असल मे यूजर के लिए बनाया गया है क्यूकी सर्च इंजिन का काम ही यही है की यूजर को जो चाहिए उपलब्ध करना और असल मे schema markup यही करता है ।
Schema markup जरूरी क्यू है
Schema markup आपकी वैबसाइट को SERP मे ज्यादा अच्छे से rank करने मे मदद करता है चाहे आपकआ content type कोई सा भी क्यू न है । स्कीमा मार्कअप हर तरह के कंटैंट टाइप को सपोर्ट करता है । जिनमे से कुछ नीचे दिये गए है Recommended
- Articles
- Blog posting
- News Articles
- Local Business
- Organization
- Movies
- Events
- Products
- Hotel
- Small Business
मैंने यहा पर सारे स्कीम के नाम नहीं दिये है बस कुछ ही मेनसन किया हु । क्यूकी वैसे तो हजारो उपलब्ध है जिसे आप आपने वैबसाइट मे content type के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है ।
Websitemagzine की रिसर्च के अनुसार जो वैबसाइट schema markup seo का इस्तेमाल करती है वो न करने वाली websites से कम से कम 4 position ज्यादा ऊपर rank करती है ।

अभी हाल ही मे सर्च इंजिन द्वारा की गयी स्टडि के अनुसार 1/3 यानि की 33% website या blog ऐसे है जो की schema markup का इस्तेमाल करती है और बाकी के नहीं ।
ईस्लिए यदि आप इसका इस्तेमाल करते है तो आपके कंटैंट को सर्च इंजिन पृओरिटी देंगे जिससे आपको SERP result मे रैंकिंग बूस्ट मिलेगा ।
Schema Markup SEO Kaise Kare ?
इसे करने के 2 मेथड है एक ये की इसे आप खुद से करे जो थोड़ा काम्प्लिकेटेड है और गलती होने के चांस थोड़ा जीअदा है जबकि दूसरे मेथड आसान है और स्वतः है जिसमे आपको खुद से नहीं करना होता है ।
तो चलिए आपको दोनों बताते है आपकी जो मर्जी आए उससे करो ।
Method #1: Using Plugins for Schema
Schema markup seo करने का सबसे सिम्पल और आसान तरीका यही है की यदि आप wordpress यूजर है तो आपको एक कोई भी एक seo plugin इन्स्टाल कर के schema markup generate कर देना है ।
ईसे करने के लिए बहुत से प्लुगिन उपलब्ध है जैसे की ।
- Yoast
- Rankmath
- All in one SEO
1. Install plugin
अब इसके लिए आपको अपने wordpress दशबोर्ड मे जा कर Rankmath को install कर लेना है – (आप कोई भी इन्स्टाल कर सकते है सब का कम सेम ही है ।)

install किसी एक ही को करिए , आप Rankmath को कर सकते है यदि पहले से है तो आगे वाले स्टेप करिए ।
2. Goto plugin dashboard and turn on Schema
अब आपको प्लुगिन के दशबोर्ड पे जाना है और schema (structure data) को ऑन कर देना है ।

3. Choose Schema Type
अब आपको स्कीमा टाइप को चूस करना है

उसके बाद नीचे जा कर के Article type को सिलैक्ट करके सेव कर देना है । मेरी recommendation मे आप या तो Article या फिर Blogposting को choose करिए।

Method #2: Google Markup Helper
1. Goto Google Markup helper

2. Select schema type
अब आपको अपने कंटैंट टाइप के हिसाब से schema को चूज कर लेना है यदि आप कन्फ्युज हो रहे है तो article को सिलैक्ट कर लीजिये ।
3. Paste Url and proceed
अब आपको नीचे दिये गए फील्ड मे अपने url को paste करके start tagging बटन पे क्लिक कर देना है ।

अब आपका पेज लोड होगा और आपको 2 कोलूम मे अलग अलग पैन देखने को मिलेगा लेफ्ट साइड मे वैबसाइट , जबकि राइट साइड मे data set का पैन।

4. Select element and markup
आब आपको एलिमेंट्स को सिलैक्ट करके markup कर देना है । अब क्यूकी मैंने article को चूज किया था इसलिए मैं टाइटल को Name से markup कर दे रहा हु ।

जब मैं Name को सिलैक्ट करूंगा तो ये Data सेट वाले पेन मे अपियर होगा ।

अब ऐसे ही आप सारे schema details को add कर दीजिए

5. Create Html
Add करने के बाद आपको Create html बटन पर क्लिक कर देना है ।

अब आपको दिख रहा होगा की आपने जीतने भी markup जोड़े थे वो सभी schema markup मे दिख रहे होंगे

अब आपको इसे कॉपी करके अपने CMS मे जा कर file के header मे पेस्ट कर देना है ।
How to test Schema markup
Schema markup seo पूरी तरह से फिनिश कर लेने के बाद इसे टेस्ट करने के लिए दिये गए स्टेप्स को फॉलो करिए ।
1. Goto Schema Tester
सबसे पहले आपको दिये गए google schema टैस्टर की वैबसाइट पर जाना है।
2. Paste Url and proceed
अब आपको दिये गए फील्ड मे url को एंटर करना है फिर Run test बटन पर क्लिक करना है ।

3. अब आपको लेफ्ट साइड मे सोर्स code और राइट साइड मे valid schema markup दिख रहा होगा जिसे आप इंस्पेक्ट करके चेक कर सकते है ।

ईन्स्पेक्त करने के लिए schema properties पर क्लिक करके देखे ।

Bonus Shout
इसे इम्प्लेमेंट करना जितना आसान है उससे 50X ज्यादा बूस्ट ये आपके वैबसाइट को देने बाला है यदि आपने इसे implement कर लिया है तो इसलिए इसे आज ही इम्प्लेमेंट करे और टेस्ट करे valid है या नहीं ।
मुझे समझ नहीं आ रहा की अभी तक 1/3 वैबसाइट ही इसका उपयोग कैसे कर रही है । खैर आपको क्या आपको तो बस इसका लाभ लेना है । आप जल्दी से इम्प्लेमेंट करिए और उन्हे पिचछे छोड़िए ।
Final Thought
मेरे ख्याल से अब आपको schema markup seo के बारे मे अच्छे से समझ आ गया होगा फिर भी यदि काही न समझ आ रहा हो तो कमेंट करके जरूर पुछे।
हो सके तो इसे share जरूर करे । आपके लिए बहुत ही मेहनत से कंटैंट तैयार करता हु इसलिए कुछ भी डाउट ह तो जरूर पूछिए क्यूकी अब आपको समझ आ जाना चाहिए ।
The Next Millionaire
Very informative . Bahut badhiya se bataya hai aapne dhanywad
Thanks Akshay . Keep visiting
very good information sir
Thank you Sudhir ❤. Keep visiting