
हैलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग मे । आज हम आप को बताएँगे की SahiPay kya hai और ये कैसे काम करता है और ईसपे account कैसे बनाते है । और Sahi pay login के बारे मे
और साथ ही मे हम यह भी जानेंगे की इस अप्प का इस्तेमाल कर के आप कैसे एक छोटे बिज़नस का सुरुवात कर सकते है और घर बैठे अपने लैपटाप या स्मार्ट फोन की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । साथ मे हम यह भी जानेंगे Commission Chart की details के बारे मे ।
आपने देखा ही होगा की पीछे कुछ सालो से CSP Centers की भरमार से हो गयी है और एक बात जो आप ने नोटिस की होगी वो ये की रुरल इलाको मे अब बैंक मे लगने वाली लाइन से भी लोगो को छुटकारा मिल गया है ।
Sahi Pay Login
Sahipay login करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें और login करने का लिंक जनरेट करें जनरेट करने के बाद login बटन पर क्लिक करें
तो दोस्तो ये छुटकारा इन्ही के जैसे अप्प की देन है जो की AEPS पे काम करते है । जो की आधार सीडेड बैंक खाते से ट्रैंज़ैक्शन करने मे सहायक होता है आपके फिंगर प्रिंट को कैप्चर कर के ।
AEPS का मतलब होता है Adhar Enabled Payment System जिसका अविसकार एनपीसीआई (NPCI) ने किया है आधार आईडी के द्वारा पेमेंट को सहज और सुलभ बनाने के लिए । खैर आप एनपीसीआई और AEPS के बारे मे ज्यादा जानकारी इस लिंक को ओपेन कर के ले सकते है ।
Sahipay Kya Hai
दोस्तो सही पे एक डिजिटल प्लैटफ़ार्म है बैंक खाते से पैसे के आदान प्रदान करने का । सही पे के तहत कोई भी बैंक खाते से अपने आधार आईडी के द्वारा आसानी से किसी भी प्रकार का ट्रैंज़ैक्शन कर सकता है , यदि उस व्यक्ति के अकाउंट मे आधार सीडेड है और आपके बैंक ने आपके खाते मे Payment थ्रू AEPS को enable कर रखा है ।
सही पे एक बहुत ही सिक्युर ट्रैंज़ैक्शन फीचर प्रोवाइड करता है जिससे की आप आसानी से बिना किसी नुकसान के पैसा का आदान प्रदान कार सकते है अपने बैंक खाते से अपने आधार और फिंगर प्रिंट की मदद से ।
जिसके लिए Sahi Pay आप से बहुत ही कम राशि चार्ज करता है । और आपको Peer2Peer औथेंतिकेसन प्रोवाइड करता है । जिससे की आपके साथ किसी भी प्रकार का धोका धड़ी ने हो।
सही पे अप्प को लॉंच किया है Manipal Technologies ने जो की डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र मे एक बहुत ही विसवासनीय और जाना माना नाम है ।
Manipal Technologies ने इस app को लॉंच किया था 2018 मे इस उद्देश्य के साथ की इस अप्प के द्वारा रुरल क्षेत्र मे paise के लेनदेन को आसान बनाया जा सके और जो की ग्राहक और उपभोक्ता दोनों को फाइदा पाहुचा सके ।
Sahi Pay Features
Sahi pay अप्प मे लेन देन करने के बहुत सारे ओपसन्स दिए गए है जिसका उपयोग आप Recharge , बिल पेमेंट , ईएमआई ,लोन ,Insurance , cash निकासी , भूकतान इत्यादि के लिए कर सकते है । साथ ही इसका मूलभूत फेचर आधार आईडी से बैंक खाते से लेन देन की सुविधा भी दी गयी है । सही पे के वैलट मे भी आप पैसा एड़ कर सकते है जिसका उपयोग इंस्टेंट पेमेंट के लिए किया जाता है । Sahi Pay के कुछ मूलभूत फेचर्स की लिस्ट नीचे दी गयी है ।
1.Aadhar Pay
आधार पाय के थ्रू आप इस अप्प मे किसी भी पेमेंट को अपने आधार के थ्रू इनिसिएट कर सकते है । जो की डाइरैक्ट आपके असोसिएटेड बैंक अकाउंट से पैसे की लेन देन करता है ,
2.UPI
यूपीआई अर्थात (Unified Payment Interface) की भी सुविधा इस अप्प मे दी गयी है अतः आप को और किसी अप्प को इन्स्टाल करणे की भी आवश्यकता नहीं है । UPI के थ्रू आप आसानी से बैंक से कोई भी ट्रैंज़ैक्शन कर सकते है । लेकिन हा इसका इस्तेमाल सिर्फ आपके बैंक अकाउंट तक ही सीमित है अर्थात यूपीआई के द्वारा आप किसी के अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते है । ये फेचर बस आपकी सुविधा के लिए दिया गया है।
3.Recharge and Bill-payment
इस अप्प के थ्रू आप किसी भी मोबाइल का रीचार्ज Postpaid/Prepaid आसानी से कर सकते है , और साथ ही मे किसी भी डिश TV या क्रेडिट कार्ड का बिल भी चुकता कर सकते है । और हर रीचार्ज के लिए कंपनी आपको कुछ % ऑफर करती है जो की बहुत ही कम होता है ।
4.AEPS
ये फीचर Sahi Pay एप्लिकेशन का सबसे मूलभूत फेचर है जिसका उपयोग हम बैंक खाते से आधार कार्ड के माध्यम से पैसो का ट्रान्सफर करते है ।
5.Wallet
क्विक पेमेंट के लिए वैलट की भी सुविधा दी गयी है और ट्रांस्फर्ड राशि आपके वैलट मे ही जुड़ती है जिसे आप बाद मे अपने द्वारा जोड़े गए बैंक खाते मे withdraw कर सकते है । जो की कुछ ही समय मे आपके बैंक खाते मे अदद हो जाती है ।

SahiPay App ID Kaise Banae
इस अप्प पे रेजिस्ट्रेसन करना और user id बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको sahipay.com पर जाना होगा अथवा इसके अप्प को डौन्लोड करना होगा । इसके बाद आपको New User (Register Now) पे क्लिक करना होगा फिर आपको अपनी डिटेल्स भर के साइन अप कर लेना होगा ।
साइन उप करते समय user type मे आप Direct Merchant सिलैक्ट करिएगा फिर अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपको Plan details मे Gold प्लान को सिलैक्ट कर लेना है क्यूकी गोल्ड और SIlver प्लान दोनों का प्राइस 354 RS ही है और यदि आगे आपको ज्यादा पैसो का लें दें करना है तो आप प्लांस को उपग्रेड भी कर सकते है । इसके बाद आपको डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर देना है और पेमेंट करने के 24 घंटे के अंदर आपको userd id एक्टिव हो जाएगी और आपको मेल कर दी जाएगी ।
Sahipay login
sahipay login करने के लिए आपको अप्प को ओपेन करना होगा और अपने आईडी और M-pin से साइन इन करना होगा । लैपटाप अथवा पीसी मे लॉगिन करने के लिए पहली लिंक और मोबाइल मे लॉगिन करने के लिए दूसरी लिंक को खोलिए ।
Computer मे या फिर ब्राउज़र के द्वारा sahipay login करेंगे तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलेगा

Commission Chart
सही पे एप्लिकेशन का कंप्लीट चार्ट नीचे दिया गया है । यह आपको 1000 Rs के ट्रैंज़ैक्शन के लिए 10Rs यानि की 1000 का 1% चार्ज करता है जिस्मे से 5Rs यानि की चार्ज का 50% और Amount का 0.5% आपको मिलता है । और यही commission 3000Rs के ऊपर 0.5% से बढ़कर 0.5-0.72% तक का कमिशन आपको मिलता है जो की यदि आप दिन भर मे 1 लाख का लेन देन करते है तो आपको उस हिसाब से 500-720Rs का मुनाफा होता है ।
और यही यदि आप और बड़े अस्तर पे कर रहे है और आपके पास ज्यादा ग्राहक है तो आप और भी पैसे कमा सकते है । जैसे की मन लीजिए यदि आप दिन भर मे 5,00,000 का ट्रैंज़ैक्शन कर रहे है तो इस हिसाब से आपका कमिसन बनता है 2500-3600Rs । जो की वास्तव मे एक बड़ी धनराशि है और इस तरह से आप महीने मे कम से कम 90,000+ Rs आसानी से कमा सकेंगे ।
नीचे दिए गए commission list से आप इसे और आसानी से समझ पाएंगे । जहा पे 3rd कॉलम मे DMT चार्ज वो चार्ज है जो की सही पे खुद कटेगा और रीटेल DMT Commission वो है जो की Sahi Pay आपको उस amount के लिए काटे गए चार्ज मे से भूकतान करेगा ।

क्या आप SahiPay से पैसे कमाना चाहते है ?
यदि आप भी सही पे के द्वारा खुद का मिनी बिज़नस सुरू करना चाहते है तो आप बिलकुल सही प्लान कर रहे । इसके लिए आपको मात्र 3000 Rs खर्च करना होगा बाकी आपके पास मोबाइल या लैपटाप तो निश्चित रूप से होगा ही ।
इसके लिए सबसे पहले आपको RD डिवाइस खरीदना होगा जो की 2000-2500 तक का आएगा और यदि आप मोबाइल से कनैक्ट करना चाहेंगे तो आपको एक OTG कनैक्टर भी लेना होगा जो की 200-300 तक आएगा और आपको कम से कम 20,000 Rs कैश की जरूरत होगी पैसे लेने देने के लिए । यदि आप रुरल इलाके मे नहीं है तो आपको बजेट बढ़ाना होगा और कम से कम 1,00,000 Rs रख के ही अपने दुकान को खोलना होगा ।
तो इस तरह से आप इस अप्प का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकते है जो की आपको कम से कम रोजाना यदि आप 200000 का ट्रैंज़ैक्शन कर रहे है तो आप 1000-15000 तक आसानी के साथ कमा सकेंगे । इसमे आपको खास कुछ लागत भी नहीं लगाना है और अच्छे पैसे भी कमा पाएंगे ।
Kya Kare Agar

1. Paisa कट गया लेकिन A/C मे नहीं आया
ऐसी सिचुएशन मे आपको ग्राहक को बोलना होगा की वो 24-72 घंटे तक इंतेजार करे क्यूकी कभी कभी बैंक सर्वर प्रोब्लेम की वजह से पैसो का लेन देन सफल नहीं हो पता है और पैसा अटक जाता है ।
इसलिए आप sahipay login करके अपने अकाउंट को चेक करते रहे और जिसके अकाउंट से पैसा काटा है उसका अकाउंट भी चेक करते रहे । क्यूकी रेवेर्ट हुआ तो पैसा कस्टमर के अकाउंट मे नही तो फिर आपके सही पे म आएगा ।
यदि 72 घंटे के बाद भी ट्रैंज़ैक्शन नहीं होता है तो आप बैंक साखा और Sahi Pay के Customer Care से संपर्क करे।
2. A/C फ्रीज़ बता रहा है ट्रैंज़ैक्शन नहीं हो रहा है
ऐसी सिचुएशन मे आपको ग्राहक को बोलना होगा की वो बैंक के निकटतम साखा से संपर्क करे और अपने बैंक खाते मे आधार आईडी से ट्रैंज़ैक्शन करने के लिए AEPS (Aadhar Enabled Payment System) को चालू करवाए और इस तरह से आप ट्रैंज़ैक्शन कर पाएंगे ।
दोस्तो अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको सारी बाते अच्छे से समझ मे आ गयी होगी यदि फिर भी हम से कुछ छुट गया हो या कुछ बाते समझ मे ना आई होतो आप कमेंट कर सकते है और अपने सवालो का जबाब पूछ सकते है । हम आपके सभी सवालो का जबाब जरूर देंगे ।
और यदि पोस्ट अच्छी लगी होतो इसे दोस्तो के साथ जरूर share करे और अपने फेस्बूक व्हात्सप्प पे भी share करे नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से ।
Sir ji Sahi Pay me silver plan le lu ya gold plan
Le sakte ho dono ka price same hai aur yadi bad me jarurat hui to plan change bhi kr sakte ho
Hariom ji bahut badhiya se samjhaya hai apne sahi pay ke bare me .
Lekin ek bat bataiye kya mai apne mobile se hi iska business kar sakta hu mere pas computer nahi hai.
Dhanywaad Vikash Ji.
Ha aap mobile se hi sahipay app ka full use kar sakte hai . Apko koi bhi dikkat nahi ayegi. Aap mobile se hi connect kr ke sahipay ke pos machine ka bhi proper istemal kar lenge islie chinta mat kariye