
Hey Shouters , आपका स्वागत है एक बार फिर से । आज मई आपको बताने जा रहा हु वो 14 Advance मेथड जो की मै खुद यूस करता हु अपने competitor को पीछे छोड़ कर Google मे first page पर रैंक करने के लिए ।
मैं आपको 14 एडवांस strategies जो की आपको ध्यान से समझना है और फिर उसे अपने ब्लॉग मे कंटैंट को राइट करते समय इम्प्लेमेंट करना है ।अगर आप ने इसे अच्छे से समझ लिया और इम्प्लेमेंट करना सीख गए तो यकीन मैंने आपको फिर से ब्लॉगिंग के दुनिया मे पीछे मूड कर देखना नहीं पड़ेगा ।
तो चलिए अब आपको बताते हो वो 10 ऐसे मास्टर टिप्स जो आपको Google के 1st page मे #1 लेके जाने वाले है ।
#1: Create High Quality Actionable Content
आज से कुछ समय पहले Google ने सर्च करने वाली Algorithim मे बड़ा अपडेट किया था जो था RainkBrain.

अब rank brain ये measure करता है की search इंजिन के द्वारा दिखाए गए रिजल्ट्स पे यूसर किस तरह से एक्शन ले रहा है ।
यानि की जब यूसर आपके कंटैंट को लाइक करता है तो rank brain आपके साइट को boost देता है । यानि की उसे समझ आता है की आपकी website या blog काम की है और उसे पृओरिटी देना सुरू कर देता है ।

और जब उसे लगता है की यूसर आपके कंटैंट को लाइक नहीं कर रहे है तो वो अपने कंटैंट की रेटिंग डाउन कर देता है और आपकी पोसिशन गिरने लगती है ।

Actionable Content.
जब भी कोई google पे कुछ सर्च करता है तो उसे हर दूसरे व्यक्ति का ओपिनियन या सुझाव नहीं चाहिए होता है उसे चाहिए होता है solution जो उसके प्रोब्लेम को दूर कर सके ।
और जब आप यूसर को सुझाव की जगह सोल्यूशंस देना सुरू कर देते है तो Google इसे नोटिस करता है और आपके कंटैंट को सर्च इंजिन के रिज़ल्ट मे बूस्ट देता है ।
जब भी आप content लिख रहे हो तो इतना हमेशा ध्यान दे के लिखो की आपका कंटैंट ऐसा होना चाहिए की जो यूसर के लिए हो और जो उसे कुछ action करने मे मजबूर कर दे ।
मेरा मतलब जिस चीज़ के लिए यूसर ने आपके कंटैंट को सर्च करके रीड कर रहा है उसे उसके मतलब का चीज़ 100% मिल जाना चाहिए तभी जा के user आपके साइट पे कुछ एक्शन लेगा जैसे की –
यूसर आपके साइट को तुरंत छोड़ के नहीं भएगा तो Bounce Rate कम होगा । अच्छा लगेगा तो वो Share करेगा यदि कुछ पुछन्ना हुआ या सवाल जबाब के लिए कमेंट करेगा ।
#2: Use Opp formula to Rank Blog Post
OPP एक तरह का Content Production Formula है जो की Bounce Rate को कम करने मे मदद करता है ।
Bounce Rate – जब visitor आपके वैबसाइट को visit करता है तो यदि आपका कंटैंट उसे अच्छा नहीं लगता है तो वह तुरंत Bounce back यानि की सर्च रिज़ल्ट पे वापस चला जाता है इसे ही Bounce Rate कहते है ।
और जब बहुत सारे विजिटर्स आपके कंटैंट से बाउन्स बॅक करने लगते है तो सर्च इंजिन ये समझ जाता है की आपका कंटैंट फेक है और वो आपके रेटिंग को नीचे गिरने लगता है ।

चलिए अब आपको समझते है की OPP होता क्या है
OPP का मतलब होता है की Outcome Proof Preview .
यानि की जब भी आप कंटैंट लिख रहे हो तो आपका नेट रिज़ल्ट यानि की outcome और उसका Proof का प्रीव्यू सुरू मे ही दे दीजिए ।
जैसे की मैंने यह पोस्ट लिखा है की Google me #1 Rank kaise kare तो मैंने इसके बारे मे आपको पहले ही बता दिया है पूरी तरह से define करके ।
अब इससे पढ़ने वाले को लगेगा की यार कुछ इंट्रेस्टिंग होने वाला है और बंदा legit बात कर रहा है शायद तब वो आपके कंटैंट को 80% जरूर से पूरा पढ़ेगा ।
#3: Use External Links in Content
आज से लगभग 1 साल पहले 2 पोपुलर SEO एजेन्सीस Search Engine Journal (SEJ) और MOZ ने इस बात को टेस्ट करने के लिए एक सर्वे किया था और रिज़ल्ट पॉज़िटिव आया ।

इसलिए जब भी आप कंटैंट लिख रहे है तो कम से कम 3 Backlinks का इस्तेमाल जरूर करिए और बक्कलिंक भी ऐसा होना चाहिए जो की same तरह के content को explain कर रहा हो।
ऐसा नहीं है की आपका कंटैंट है Google Ranking Factor के बारे मे और आप Backlink जिस पेज का दे रहे है तो रिफ़र कर रहा है – “नाचना कैसे सीखे इन उर्दू “।
तो आपको इस बात का हमेश ध्यान रखना है ।
Ubersuggest के मलिंक Neil Patel ने बताया है की जब आप external link को अपने साइट मे जगह देते है तो उसका रिज़ल्ट Google ranking मे दिखने मे 10 Weeks लग जाते है ।

इसलिए जब भी आप को कंटैंट लिखना है दूसरी top साइट की external link को जरूर से यूस करना है ।
#4: Use Internal Links in Content

Internal linking बहुत ही इंपोर्टेंट होता है Google Ranking के लिए जो की On Page SEO को जबर्दस्त बूस्ट देता है ।
जब आपके Internal link के द्वारा यूजर किसी दूसरे पेज पर जाता है तो Google उस पेज जो अथॉरिटी प्रदान करता है ।
सरल भाषा मे समझाए तो इससे गूगल को website बताती है की ये दोनों पेज का कंटैंट एक दूसरे से जुड़ा हुआ है और इंपोर्टेंट है इसलिए इसे Rank करना चाहिए ।
और Search Engine उस Page को और Current page को Ranking Boost देना सुरू कर देते है ।
#5: Use Media to Rank Blog Post
एक अच्छा इमेज आपके कंटैंट की इमेज को बनाने और बिगाड़ने का काम करते है ।
उदाहरण के तौर पर मन लीजिए की आपने 2 वैबसाइट को visit किया 1 – जिसमे पोस्ट मे आर्टिक्ल ठीक था पर गंदा सा इमेज था या था ही नहीं 2- अच्छे images और visuals के साथ अच्छा आर्टिक्ल ।
अब आप बताइए की आप दोनों मे से किसे ज्यादा प्रेफर करेंगे ।
शरमाये मत कमेंट मे जा कर बताए । छोड़िए लगता है मुझे इसका भी प्रूफ देना पड़ेगा ।
Sheffield University ने एक आध्यान किया था और उसमे उन्होने ये पाया था की Visuals और Images आपके Mind को ज्यादा attract करते है और आपको जल्दी डिसिशन लेने के लिए प्रेरित करते है की इसे रिजैक्ट करे या एक्सैप्ट।

इसलिए मेरी राय मे जब भी आप सुंदर और unique content लिख रहे है तो उसमे ये चिजे जरूर यूज करे ।
- Images
- Video
- Infographics
- GIFS
#6: Optimize Semantic SEO
जैसा की आपको पता ही होगा की Keyword सर्च इंजिन को बताते है की कंटैंट किस बारे मे है लेकिन ये तो आप बता रहे है न । और आप है चालू आदमी फ़्रौड भी तो कर सकते है ।
तो Google किस तरह से ये पता करेगा की हा आपका Keyword आपके कंटैंट की ही भाषा बोल रहा है ।
तब काम आता है Semantic Keywords ये असल मे search engine को पेज के टॉपिक को समझने मे मदद करते है ।
खैर मैंने आपके लिए इसे अलग से और अच्छसे से बताया हुआ है आप इस छोटे से आर्टिक्ल को पढ़ कर अच्छे से समझ पाएंगे ।
#7: Title Optimize करिए
जैसा की मैं पहले भी बता चुका हु की Google बहुत ही बारीकी से देखता है की सर्च रिज़ल्ट मे यूजर किस तरह से आपके वैबसाइट के साथ इंटेरक्त कर रहा है ।
इसलिए टाइटल इस तरह से रखे की हा visitor क्लिक करे ही करे ।
और जब ज्यादा से ज्यादा विसीटोर आपके वैबसाइट पे क्लिक करेंगे तो ये सर्च इंजिन को समझने मे मदद करेगा की आपका कंटैंट क्वालिटी वाला है
और वो इसे first page par rank karna करना सुरू कर देगा ।
#8: Get More Comments
क्या सच मे ज्यादा से ज्यादा कमेंट Google मे ranking को improve करता है या बस हवाबजी वाली बाते है ?
नहीं ये सही बात है अभी हल ही मे Google के एक employee ने भी इस बात की पुष्टि करी है की Search Engine मे ranking को कोममेंट्स इम्प्रूव करते है ।

तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको सारे comments के रिप्लाइ कने है ।
इससे एक अच्छा पॉज़िटिव फीडबक्क ये भी जाएगा की आप responsible ह जो सभी सिंगल कोममेंट्स को रिप्लाइ कर रहे हो इससे एंगेजमेंट बढ़ता है ।
और आपकी Ranking तो समझ लो बढ़ेगी ही ।
Instant share बटन आप के कंटैंट को पोपुलर और फैलाने मे मदद करते है सोश्ल मीडिया पे । और आपको पता ही होगा की Google social signal को कितना ज्यादा वैल्यू देता है ।
वैसे google इस बात को official डिक्लैर नही किया है की ये social signal को ranking मे इस्तेमाल करता है ।
और हो सके तो Click To Tweets इत्यादि का single line बटन का इस्तेमाल जरूर करे क्यूकी ये एटैन्शन चुराता है और share के chances को बढ़ता है ।
खैर मैंने आपके लिए SEO करने के लिए एक बहुत ही सुंदर आर्टिक्ल लिखा है और उसमे Social Signal के बारे मे भी बताया है कैसे बढ़ाना है आप उसे जरूर पढे ।
#10: Get Backlinks
Backlink आपके वैबसाइट को Domain Authority को भी स्ट्रॉंग करते है और आपको पोटैन्श्यल ट्रेफिक या कहे ranking मे भी मदद करते है ।
मै आपको एक तरीका बता रहा हु जो मै भी यूज करता हु backlink पाने का ।
- इसके लिए सबसे पहले आपको Chrome Browser मे लिंक को ओपें कर के एक्सटैन्शन को इन्स्टाल कर लेना है ।
- इन्स्टाल होने के बाद टूल मे autocheck को check कर देना है

- अब किसी भी सेम niche की साइट पे जाइए और देखिए ब्रोकेन लिंक है या नहीं यदि है तो वो लिंक किस बारे मे थी ये पता लगाये ।

- अब आपको उस बारे मे पोस्ट लिखना है और कुछ इस तरह से मेल कर देना है साइट ओनर को ।
Hi [Your First Name],
I just found a broken link on your page: [पेज का नाम ]. This is the link to [website]. It is giving me 404 Not Found error.
Also, I recently published an article on [topic]. It might make a nice replacement for that dead link.
Hope this helps!
एक बात का ध्यान रखना है की ए-मेल मे फर्जी का रोना नहीं है न ही धन्यवाद करना है ।
इससे गलत इम्प्रैशन पड़ता है और यदि वो चाह भी रहेगा तो नहीं रिप्लेस करेगा ।
#11: Website ko slow karne vali chize hatao
Search Engine हमेश उनही websites को प्राथमिकता देते है जिनकी स्पीड अच्छी और बहुत ही कम मतलब 1-2 सेकंड के भीतर पूरी तरह से लोड हो जाती हो । इसलिए site की seo optimize करने के लिए सबसे पहले website की स्पीड को सुधारना चाहिए।
आपने भी इस बात को नोटिस किया होगा की जब कभी किसी website या blog को ओपेन करते है यदि वह ज्यादा टाइम लगता है तो आप उसे छोड़ कर भाग जाते है क्यूकी जाहीर सी बात है की slow speed किसी को भी पसंद नही होता है न ही Human और न ही search engines को ।
Strange Loop के सोध के डाटा के अनुसार यदि आपकी वैबसाइट की स्पीड 1 second भी कम लोड होती है तो आपको पूरे 7% Revenue loss को झेलना पड़ता है ।
eConsultancy की डाटा के अनुसार यदि आपकी वैबसाइट 3 सेकंड से ज्यादा टाइम लगती है लोड होने मे तो 40 % विजिटर्स आपके वैबसाइट को अनदेखा करने लगते है । जो की एक great loss है ।

आज से लगभग 10 साल पहले गूगल ने Website ki speed को एक इंपोर्टेंट factor के रूप मे सजेस्ट किया था । जिसका मतलब अगर आपकी वैबसाइट की स्पीड कम है तो समझ लीजिए की आप organic ranking के युद्ध मे हारते हुए खिलाड़ी की तरह है ।
खैर यदि आप अपने वैबसाइट की स्पीड टेस्ट करना चाहते है तो आप Gtmetrix , Page speed or Ubersuggest को देख सकते है । आइए बताते है इसके बारे मे स्टेप बाइ स्टेप।
Step #1 – खाली फील्ड मे website को डाले analyze बटन पर क्लिक करे

Step #2 – अब left sidebar मे SEO Explorer सेक्शन मे Seo Analyzer पर क्लिक करे

Step #3 – अब आपको अपने वैबसाइट की स्पीड दिखेगी जैसा की आप नीचे देख सकते है

जैसा की आप देख सकते है की मेरे वैबसाइट की Desktop loading time 1 सेकंड है जबकि मोबाइल लोडिंग टाइम 3 सेकंड है जो की Excellent स्पीड की सीमा मे आते है । यदि आपकी वैबसाइट की स्पीड इस range के बाहर है तो आपको इसे बेहतर बनाना होगा।
यहा तक की 0.5 seconds का भी टाइम फ्रेम SEO के मामले मे बहुत ज्यादा मैटर करता है । इसलिए जितना हो सके अपने वैबसाइट को liteweight और फास्ट बनाए।
#12: Unique content lagatar publish karte rahie
आपको यदि सही मे ब्लॉगिंग को अपना करीर बनाना है तो आपको बोर नहीं होना है और हमेशा लगातार क्वालिटी कंटैंट को पब्लिश करते रहना है । जब भी कोई ब्लॉग पोस्ट करे तो ध्यान दे की वो कोपीड न हो और न ही किसी पिछले पोस्ट का ड्यूप्लिकेट हो ।
बहुत से ब्लॉगर सुरू सुरू मे कंटैंट पोस्ट करते है लेकिन बाद मे धीरे धीरे बंद कर देते है इसलिए आपको ध्यान देना होगा की आपको लगातार कंटैंट पोस्ट करने है नहीं तो आपके वैबसाइट की DA डिवैलप नहीं होगी और google priority नहीं देगा ।
#13: Other sites ko khud ki sites link karne ke lie encourage karo

क्या आप जानते है की मैंने दूसरे sites को अपने इस पोस्ट मे क्यू लिंक किया है क्यूकी मुझे लगा की हा ये अछि पोस्ट है मेरे प्यारे readers के लिए फायदेमंद हो सकती है । और बस मैंने उस पोस्ट को अपने कंटैंट मे लिंक कर दिया ।
इसी तरह से जब अपने ब्लॉग या वैबसाइट पे क्वालिटी कंटैंट को पब्लिश करते है तो और दूसरे ब्लॉगर या websites आपके page को अपने कंटैंट मे लिंक करते है ।
क्या आप जानते है की इस पूरे पोस्ट को prepare करने मे कितना समय लगा । कोई भी क्वालिटी कंटैंट को पब्लिश करना हलवा पूरी नहीं है । इसमे कई घंटे और कई दिन की सोच लगती है ।
जब आप क्वालिटी कंटैंट के साथ किसी ब्लॉग या वैबसाइट को बिल्ड कर रहे है तो अपने कंटैंट मे दूसरे टॉप rated ब्लोगस को लिंक करना न छोड़े । यही लिंक को बिल्ड करने का आधार है ।
#14: Social base build karo
वैसे गूगल ने काही भी किसी भी doc मे ऐसा नहीं कहा है की social signal रंकिंग मे मदद करता है लेकिन मैंने खुद इसका इफैक्ट पर्सनल देखा हुआ है ।
जैसे की जब आप किसी पोस्ट कंटैंट को सोश्ल मीडिया पे शेर करते है तो ज्यादा likes , comments ,tweets वाले पोस्ट गूगल पे टॉप रेंक करते है ।
social सिग्नल को बढ़ाना कोई बहुत तीर मारने जैसा काम नहीं है इसके लिए आप वही पुराने मेथड्स फॉलो कर सकते है । जैसे जैसे आप प्रतिदिन पोस्ट करना सुरू करेंगे Social App भी आपको प्रोमोट करना सुरू कर देते है ।
- यूज़फुल और क्वालिटी कंटैंट पब्लिश करो
- Share बटन add करो
- विजिटर्स को शेर करने के लिए कहो
- अपने पोस्ट मे सोश्ल मीडिया influencer को मेनसन करो और उन्हे बताओ
14. Web analytic tools का इस्तेमाल करिए
आपके वैबसाइट मे वैबसाइट एनालिटिक्स टूल जैसे की Google analytics , Bing analytics और Google search console को जरूर उसे करना चाहिए जैसे की आपको पता चल सके की क्या चल रहा है क्या कम नहीं कर रहा है ।
विजिटर्स आपसे किस तरह से जुड़ रहे है और उनको कंटैंट कितना पसंद अथवा नापसंद आ रहा है । इसलिए वेब टूल्स को हमेशा इन्स्टाल कर के रखे ।
ये टूल्स आपको ये भी track करने मे मदद करते है की आपके वैबसाइट मे क्या error है और क्या फिक्स करने है । ट्रेफिक कहा से कितना आ रहा है ।
उदाहरण के तौर पर Google Search Console आपको website की errors फिक्स करने मे मदद करता है और आपको समय समय पर आने वाली खामियो से अवगत करवाता रहता है ।
वही Google Analytics आपको आपके audience को समझने मे मदद करता है और आपके कंटैंट और आडियन्स के interaction को समझने मे मदद करता है जिससे की आप और ज्यादा आडियन्स स्पेसिफिक कंटैंट पब्लिश कर सकेंगे ।
Bonus Shout :
1. Update Content Regularly
आपको आपके कंटैंट को रेगुलर बेसिस पे अपडेट करते रहना है ईससे फाइदा ये होगा की competitor से आप हमेशा आगे रहोगे और Google मे rank भी करते रहोगे ।
Outdated कंटैंट को न ही रीडर पसंद करता है न ही Search Engine ।
Final Words::
अपने blog या website के कंटैंट को rank करने के लिए इन 10 टिप्स को जरूर से अपनाए आप जरूर अपने गोल को अचिव करोगे ।
अब आपको शायद blog post ko rank kaise kare आर्टिक्ल की सारी बाते अच्छे से समझ आ गयी होंगी लेकीन फिर भी हो सकता है की कुछ बाते न समझ मे आ रही हो तो आप उसके लिए कमेंट बॉक्स मे सवाल जबाब कर सकते है ।
अगर मुझसे कुछ छूट गया हो या काही गलती करी है तो कमेंट कर के जरूर बताए ।
मै अपने Shouters को हमेशा से प्रीमियम क्वालिटी के आर्टिक्ल प्रोवाइड करता हु और आगे भी करता रहूँगा बस आप लोग share जरूर करे ।
THE NEXT MILLIONAIRE
Leave a Reply