
Amazon ka share kaise kharide – क्या आप भी Amazon के शेयर खरीदना और बेचना चाहते है , (Do you want to buy and sell Amazon’s share) तो आप बिलकुल सही जगह है चलिये आपको बताते है की आप कैसे Amazon ke share kharid सकते है।
दोस्तो आपको पता ही होगा की Amazon कितनी बड़ी कंपनी है और साथ ही मे यह दुनिया की सबसे अमीर कोंपनियों मे से एक है । Amazon के shares की कीमत और वैल्यू ही कितना ज्यादा है ।
Amazon कंपनी की सुरुवात 1994 मे हुई थी जिसके फ़ौन्दर Jeff BeBezos है । बात करे इसके बिज़नस की तो इसका प्रमुख बिज़नस e-commerce और AWS (Amazon Web Service) है जो की digital solution प्रोवाइड करता है ।
चलिये अब आपको बताते है की आपको किस तरह से कैसे Amazon का शेर खरीदना चाहिए साथ ही जनेगे की इस समय Amazon का शेयर खरीदना उचित है या नहीं ।
दोस्तो amazon के शेयर कैसे खरीदे ये बताने से पहले चलिये आपको बता देते है की Amazon के शेयर क्यू खरीदे और क्या इस समय अमजों के शेयर खरीदना सही है काही आपका पैसा डूब तो नहीं जाएगा ।
वर्तमान मे Amazon के Share की बात करे तो अभी Amazon के एक शेयर की वैल्यू लगभग 3300$ है । वही पिछले साल इसकी कीमत 2000$ थी ।
यानि की यदि आपने पिछले ही साल इस कंपनी मे 100000 ( मान लीजिये) का इन्वेस्ट किए होते तो आज ये आपको 50000 का रिटर्न देता है और आपका 100000 रुपए 150000 हो गए होते ।
वही अगर बात करे की भविष्य मे इसके शेयर की कीमत कितनी हो सकती है या आने वाले 5 साल या 10 साल मे इसके शेयर की वैल्यू कितनी होगी तो आइये आपको बताते है सारी चिजे

अगर हम ज्यादा आगे न जाकर बस 5 सालो की बात करे तो Amazon के शेयर की कीमत 2026 तक 15876$ होने वाली है जो की मिनिमम संभावित कीमत है इसके अलावा या 19000$ तक भी पहुँच सकती है।
यानि की अगर देखा जाए तो 500-600% तक का प्रॉफ़िट ।
आसान भाषा मे आपको समझाये तो यदि आज आब मन लीजिये 100000 का इन्वेस्ट करते है अमजन के शेयर मे या फिर 100000 कीमत का शेयर खरीदते है तो 5 सालो मे ये शेयर की कीमत 700000 के लगभग हो जाएगी ।
वैसे जिस तरह से ऑनलाइन खरीददारी और AWS का चलन जोरों सोरो से है यह 20000$ तक भी क्रॉस कर सकता है ।
AWS ने अभी पैर फैलाना ही सुरू किया है और पूरे Cloud का 35% से भी ज्यादा का मार्केट कपचार किया हुआ है । तो संभव की ऊपर दिये हुए आंकड़ो से भी अधिक वैल्यू हो जाए ।
दोस्तो जब भी हम Share मार्केट मे पैसा लगते है तो सबसे ज्यादा दर हमेशा इसी बात का लगा रहता है की क्या हम सही जगह पर इन्वेस्ट कर रहे है या फिर काही हमारा पैसा डूब न जाए ।
क्यूकी आपको अच्छे से पता होगा की share market ऐसा समुन्द्र है जिसमे से आदमी या तो राजा या फिर रुंक बनकर ही बाहर आता है ।
खैर छोदिये इन बाटो को चलिये थोड़ा प्रकटिकल बाते बताते है आपको –
दोस्तो amazon एक ऐसी कंपनी है जो की उन छीजो पर कम करती है जिसका की भविष्य मे जरूरत है अब वो चाहे Amazon e-commerce हो या और Amazon web service ।
तो यदि आप इस कंपनी के शेर खरीद रहे है तो आप एक future oriented कंपनी के शेयर खरीद रहे है जहा पर न तो आपको एक भी रुपया डूबने वाला है और न ही आप घाटे मे जाने वाले है ।
तो इस लिहाज से Amazon के शेयर आप बिलकुल बिना किसी दर के खरीद सकते है यदि आप long टर्म यानि की 1+ years के लिए इन्वेस्ट करना चाहते है ।
वही यदि आप short टर्म के लिए शेयर खरीदना चाहते है तो मई कुछ नहीं कह सकते है क्यूकी तब लाभ और हानी दोनों के 50-50% चान्स है ।
वैसे यदि आप शेयर मार्केट मे टिकना चाहते है तो हमेशा long टर्म के इनवेस्टमेंट के लिए ही प्लान करिए और इस बात का एनालिसिस करिए की क्या ये कंपनी आने वाले 20 सालो तक तिक पाएगी साथ ही कोम्पेतिसन कितना है इस बात का भी ध्यान रखे ।
चूंकि Amazon एक US बेस्ड कंपनी है और यदि आप भारतीय यूजर है तो इसके लिए आपको किसी ब्रोकर की आवश्यकता होगी जो की RBI के guidelines को फॉलो करता हो और US स्टॉक मार्केट मे भी रेगिस्टेर्ड हो ।
इसके लिए आप Groww अथवा Vested का इस्तेमाल कर सकते है । जिसमे से पैसा डिपॉज़िट करने मे समस्या को लेकर मैं Vested को suggest नहीं करूंगा इसलिए आप Groww का इस्तेमाल कर सकते है ।
Sign up to Groww and get 100Rs
तो इसके लिए आप ऊपर दिये गए लिंक से Groww अप्प को डौन्लोड कर सकते है या फिर ब्राउज़र से ही साइन उप कर सकते है ।
Step #1 : सबसे पहले आपको Groww के सर्च बार मे Amazon को सर्च करके Amazon कंपनी को सिलैक्ट कर लेना है

अब आपके सामने कुछ इस तरह से आ जाएगा

Step #2: अब आपको buy बटन पर क्लिक करना
Step #3: अब आप चाहे तो लाल वाले बॉक्स मे share की संख्या दाल सकते है जितना आपको खरीदना हो या फिर हरे वाले बॉक्स मे amount डालिए जितने का आपको खरीदना हो

Step #4: अब जैसे मैंने 4$ का शेयर खरीदा है तो अब आप place order बटन पर क्लिक करिए

इस तरह से जब आपका ऑर्डर सफल हो जाएगा तो आपको एक पॉप अप दिखाई देगा की ऑर्डर सफल हो गया । और इस तरह से आप Amazon के शेर खरीद पाएंगे

खाश आपके लिए–
>> Tesla के शेयर कैसे खरीदे और करोड़पति बने
>> Google के शेयर कैसे खरीदे और 500% से ज्यादा का रिटर्न ले
Conclusion – दोस्तो अब आपको समझ मे आ गया होगा की आप Amazon के share कैसे खरीद सकते है और आप अच्छे से समझ गए होंगे की Amazon ke share kaise kharide ।
फिर भी यदि कोई दिक्कत होतो आप कमेंट कर के हमसे पूछ सकते है ।
इसे अपने दोस्तो और घर परिवार वालो के साथ शेयर करे और कमेंट कर के हमे बताए की हमारा लेख आपको कैसा लगा और आप किस अप्प का इस्तेमाल करते है ।
Disclaimer – यद्दपि यहा पर बताए गए तथ्य बहुत ही गहराई के साथ रिसर्च करने के बाद निकले है और संभवतः सत्य भी है फिर भी हम किसी भी परिसतिथी मे होने वाले लाभ हानी के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे ये बस सिक्षा के उद्देश्य से है और किसी भी लाभ हानी की जिम्मेदार आप स्वयं होंगे
Very informative
Thank you
Bahut badhiya se samjhaya hai apne par kharidne ke steps me thoda problem hai
Ok I’ll improve